विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2020

कोरोना से जंग के बीच स्वास्थ्य योद्धाओं के हटाये जाने पर भड़के शशि थरूर, बोले- इतने अहम वक्त में कैसे...

थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा- "ऐसे समय में जब कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए इन स्वास्थ्य योद्धाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है, इन्हें कैसे निकाला जा सकता है?

कोरोना से जंग के बीच स्वास्थ्य योद्धाओं के हटाये जाने पर भड़के शशि थरूर, बोले- इतने अहम वक्त में कैसे...
जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्यकर्मियों को हटाए जाने से भड़के शशि शरूर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट के बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में स्वास्थ्यकर्मियों की बर्खास्तगी का मुद्दा उठाया और केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने उन्हें बचाने का आग्रह किया है. शशि शरूर ने बुधवार को अपने ट्वीट में कहा, "12 अप्रैल को जम्मू की नर्सों से संदेश मिला है कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, जम्मू के 181 प्रशिक्षित पेशेवरों को सेवा से हटा दिया गया है. इसमें 97 स्टाफ नर्स भी शामिल हैं. यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब देश कोरोनावायरस (Covid-19) संकट से जूझ रहा है."

थरूर ने अपने अगले ट्वीट में लिखा- "ऐसे समय में जब कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए इन स्वास्थ्य योद्धाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है, इन्हें कैसे निकाला जा सकता है? इन स्वास्थ्य पेशेवरों को उचित प्रक्रिया के तहत भर्ती किया गया था और अब मनमाने ढंग से इन्हें बर्खास्त किया जा रहा है. उन्होंने कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह से इन स्वास्थ्य योद्धाओं को बचाने का आग्रह किया है."

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 11,439 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,076 नए मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 377 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 1,306 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

वीडियो: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित और शशि थरूर ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
कोरोना से जंग के बीच स्वास्थ्य योद्धाओं के हटाये जाने पर भड़के शशि थरूर, बोले- इतने अहम वक्त में कैसे...
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com