विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2015

जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव बोले, झूठ की खेती में माहिर है बीजेपी

जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव बोले, झूठ की खेती में माहिर है बीजेपी
शरद यादव (फाइल फोटो)
पटना: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने रविवार को स्वाभिमान रैली में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) झूठ की खेती में माहिर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन यह वादा भी जुमला साबित हो गया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव एक राज्य का नहीं, पूरे देश का है। इस चुनाव में बिहार के लोगों को देश के 125 करोड़ लोगों के लिए वोट डालना है।

शरद ने बीजेपी द्वारा बिहार में चल रहे शासन को 'जंगलराज' कहे जाने पर कहा कि बाबरी मस्जिद जब तोड़ी गई और उसके बाद जो कत्लेआम हुआ, वास्तव में वही 'जंगलराज' था। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री का जादू फेल हो चुका है, यह इस रैली में उमड़े जनसैलाब से यह पता चलता है। उन्होंने प्रधानमंत्री के विदेश दौरों पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ टूर कर रहे हैं, दूसरे देशों से अपने देश के लिए कुछ ला नहीं रहे हैं।

बिहार की धरती को वीरों और संतों की धरती बताते हुए उन्होंने कहा कि इस राज्य से कई बड़े परिवर्तन हुए हैं, और देश में एक बार फिर बिहार से परिवर्तन की शुरुआत हुई है। राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ वादे करते हैं, जो कभी पूरे नहीं होते। पिछले साल कश्मीर में आई बाढ़ के दौरान भी प्रधानमंत्री ने अपने कश्मीर दौरे के दौरान बिहार की ही तरह कश्मीर को भी पैकेज देने का वादा किया था, मगर 10 महीने बाद भी वह पैकेज नहीं दिया गया है।

आजाद ने कहा कि बीजेपी की नीतियों के कारण दिल्ली और मुंबई से 10 लाख मजदूर बिहार वापस आ गए। बीजेपी अंग्रेजों की तरह बांटो और राज करो की नीति पर चलती है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, 'बीजेपी के शासन वाले राज्यों में लगातार बिहारियों का अपमान हो रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हम सभी भाजपाइयों को भगाकर ही दम लेना है।'

उन्होंने सांसद पप्पू यादव पर भी निशाना साधा और कहा, 'उसे बीजेपी वाले उकसा रहे हैं, लेकिन इससे महागठबंधन पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है।' उन्होंने आने वाले चुनाव में बीजेपी के अपमान का बदला वोट से लेने की अपील की।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), जेडीयू, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के महागठबंधन द्वारा पटना के गांधी मैदान में आयोजित 'स्वाभिमान रैली' को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद सहित महागठबंधन के कई नेताओं ने संबोधित किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, जनता दल युनाइटेड, शरद यादव, भारतीय जनता पार्टी, बीजेपी, नरेंद्र मोदी, Sharad Yadav, BJP, JDU, Sharad Yada, Bihar, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com