केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने NCP अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) से अनुरोध किया कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हों और महाराष्ट्र में उनकी पार्टी और भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएं. NCP अभी कांग्रेस और शिवसेना के साथ गठबंधन में महाराष्ट्र में सरकार चला रही है.
NCP सुप्रीमो शरद पवार का खुलासा- 2014 में चली थी शिवसेना को BJP से दूर करने की 'चाल' लेकिन...
ट्विटर पर डाले गए वीडियो में अठावले ने कहा कि कांग्रेस (Congress) और शिवसेना (Shiv Sena) के साथ NCP का गठबंधन उसके लिए फायदेमंद नहीं है. उन्होंने वीडियो में कहा, 'NCP के शिवसेना को समर्थन देने के फैसले से उसको कोई फायदा नहीं होने वाला. अगर पवार साहेब (NCP अध्यक्ष शरद पवार) देश का विकास और महाराष्ट्र के विकास के लिए केंद्र से और कोष चाहते हैं तो उन्हें (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी जी के समर्थन का फैसला लेना चाहिए और उन्हें राजग में शामिल होने के बारे में सोचना चाहिए.'
NCP चीफ शरद पवार ने भारत के लिए 'पाकिस्तान से बड़ा खतरा चीन' को बताया, कहा...
अठावले ने कहा, 'अगर यह महाराष्ट्र में होता है तो भाजपा, आरपीआई और राकांपा गठबंधन बना सकते हैं.' सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री अठावले ने कहा, '…तब यहां (महाराष्ट्र) सरकार अच्छे से चलेगी और केंद्र महाराष्ट्र के विकास के लिये और धन आवंटित करेगा. यह शरद पवार से मेरा अनुरोध है कि वो राजग में शामिल होने के बारे में फैसला लें.'
VIDEO: महाविकास अघाडी में सब कुछ ठीक नहीं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं