विज्ञापन
This Article is From May 06, 2012

राष्ट्रपति चुनाव : पवार बोले, अभी किसी नाम पर चर्चा ठीक नहीं

राष्ट्रपति चुनाव : पवार बोले, अभी किसी नाम पर चर्चा ठीक नहीं
नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ उनकी भेंट के दौरान राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर चर्चा तो हुई लेकिन उस दरम्यान कोई खास नाम सामने नहीं आया। उनका कहना है कि मुलाकात के दौरान उन्होंने सोनिया गांधी से कहा कि इस वक्त राष्ट्रपति पद के लिए किसी नाम पर चर्चा करना ठीक नहीं है और अभी प्रयास यह होना चाहिए कि किसी नाम तमाम दलों में एक राय बनाई जा सके।

पवार ने कहा,‘‘अबतक चर्चा में कोई खास नाम सामने नहीं आया। हम अन्य दलों से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। ’’ जब उनसे राष्ट्रपति पद की दौड़ के संभावित उम्मीदवारों के बारे में पूछा गया तो केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, ‘‘मैं इस मुद्दे पर किंतु और परंतु का जवाब नहीं दे सकता।’’

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sharad Pawar, Presidential Election, Presidential Election-2012, राष्ट्रपति चुनाव, राष्ट्रपति चुनाव-2012, शरद पवार