विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2019

महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना के बीच तकरार पर NCP ने कार्टून बनाकर कसा तंज, तीर को कमल पर निशाना साधते हुए दिखाया

कार्टून में तीर को कमल पर निशाना साधे दिखाया गया है. कार्टून में मराठी में कैप्शन लिखा हुआ है, ‘एक कहावत है, सर पर लटकना...’

महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना के बीच तकरार पर NCP ने कार्टून बनाकर कसा तंज, तीर को कमल पर निशाना साधते हुए दिखाया
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने ये कार्टून शेयर किया है.
मुंबई:

महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच चल रही खींचतान पर राकांपा के एक नेता ने कार्टून बनाकर कटाक्ष किया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो द्वारा मंगलवार को जारी कार्टून में, भाजपा के चुनाव चिह्न ‘कमल' के ऊपर शिवसेना के चुनाव चिह्न ‘धनुष और तीर' को दिखाया गया है.
कार्टून में तीर को कमल पर निशाना साधे दिखाया गया है. कार्टून में मराठी में कैप्शन लिखा हुआ है, ‘एक कहावत है, सर पर लटकना...'

मराठी में, एक कहावत है ‘डोक्यावर टांगती तलवार', जो अंग्रेजी के एक कहावत के समान है- ‘स्वार्ड ऑफ डेमोकल्स हैंग्स ओवर हेड', इसी के समान हिंदी में एक मुहावरा है- ‘सिर पर तलवार लटकना'.....इन मुहवरों का अर्थ है कि कुछ बुरा होने वाला है या कोई खतरा मंडरा रहा है.

भाजपा और शिवसेना में तकरार बढ़ी, उद्धव ठाकरे ने रद्द की BJP के साथ होने वाली बैठक

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी सत्ता के बंटवारे में 50-50 के फार्मूले पर अड़ी हुई है, जिसके तहत दोनों पार्टियों के पास ढाई-ढाई साल तक मुख्यमंत्री पद रहेगा.

भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन के लिये सत्ता साझेदारी के "50:50" फॉर्मूले को अंतिम रूप देंगे.

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगर शिवसेना..

भाजपा सूत्रों के मुताबिक इस साल लोकसभा चुनाव से पहले दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर हुई बातचीत में "सत्ता के समान साझेदारी को लेकर सहमति बनी थी न कि मुख्यमंत्री पद को लेकर."

विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दावा कर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले शाह और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस सत्ता साझेदारी के 50:50 फॉर्मूले पर सहमत हुए थे. हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीटें जीती हैं, जबकि शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं. राकांपा और कांग्रेस ने क्रमश: 54 और 44 सीटें जीती हैं.

महाराष्ट्र में BJP के इस सहयोगी दल ने शिवसेना को दी सलाह- 'मुख्यमंत्री का पद छोड़ दें और इसके बदले...'

VIDEO: महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच खत्म नहीं हो रहा टकराव

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ये भारत में निवेश का सबसे अच्छा वक्त : सेमीकॉन इंडिया में बोले पीएम मोदी
महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना के बीच तकरार पर NCP ने कार्टून बनाकर कसा तंज, तीर को कमल पर निशाना साधते हुए दिखाया
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में फिर आफत की बारिश, सड़कों पर जलजमाव की वजह से लगा लंबा जाम
Next Article
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में फिर आफत की बारिश, सड़कों पर जलजमाव की वजह से लगा लंबा जाम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com