विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2019

शरद पवार का आरोप, सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर दूसरे दल के नेताओं को साथ मिला रही बीजेपी

पवार ने दावा किया कि राकांपा की प्रदेश महिला अध्यक्ष चित्रा वाघ को भी डराकर भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया.

शरद पवार का आरोप, सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर दूसरे दल के नेताओं को साथ मिला रही बीजेपी
शरद पवार की पार्टी से इस्तीफा देकर 3 नेता बीजेपी और शिवसेना में शामिल हो चुके हैं.
मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की परेशानियां बढ़ती नज़र आ रही हैं. पिछले एक हफ़्ते में पार्टी के तीन नेता इस्तीफ़ा दे चुके हैं. अब अकोले से एनसीपी विधायक वैभव पिचड़ ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया. पार्टी से लगातार हो रहे इस्तीफे के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.  शरद पवार ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के अन्य मंत्रियों पर दूसरे दलों के नेताओं की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जांच एजेंसियों और सरकारी वित्तीय निकायों का दुरुपयोग कर नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगाया. 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले NCP को लगा झटका, शिवसेना में शामिल हुए वरिष्ठ नेता सचिन अहीर

एनसीपी अध्यक्ष ने कहा, ‘मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के अन्य मंत्री खुद इस काम (अन्य दलों के नेताओं को लुभाने) में पूरी तरह से लगे हुए हैं. अन्य दलों के नेताओं को फोन कर रहे हैं और उनसे जुड़ने के लिए कह रहे हैं.' वित्तीय निकायों के कथित दुरुपयोग का एक उदाहरण देते हुए, उन्होंने कहा, ‘पंढरपुर में कल्याण काले (पूर्व विधायक) की चीनी मिल मुश्किल स्थिति में थी. राज्य सरकार ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए उसे 30-35 करोड़ रुपये दिए और उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए कहा. चूंकि वह अपने कारखाने को बचाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पाला बदल लिया.' 

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए थे शरद पवार, अब सामने आई बड़ी भूल

पवार ने दावा किया कि एनसीपी की प्रदेश महिला अध्यक्ष चित्रा वाघ को भी डराकर भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया. वाघ ने पिछले शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह पार्टी छोड़ रही हैं. पवार ने कहा, ‘वाघ ने मुझसे मुलाकात की. वह चिंतित लग रही थी.' उसने कहा, ‘उन्होंने मुझे बताया कि उनके पति के खिलाफ कुछ आपराधिक मामले हैं. इसके अलावा, उनके सहकारी संस्थान के खिलाफ एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) जांच शुरू की गई है. यही कारण है कि उन्होंने मुझसे भाजपा में शामिल होने की अनुमति देने का आग्रह किया था.' पवार ने आरोप लगाया कि कागल से एनसीपी के विधायक हसन मुश्रीफ को भी भाजपा ने प्रस्ताव दिया था, लेकिन जब उन्होंने इनकार कर दिया, तो आयकर विभाग ने कोल्हापुर में उनके परिसर में छापे मारे. पवार ने कहा कि सतारा के विधायक शिवेंद्रराजे भोंसले और अहमदनगर के विधायक संग्राम जगताप एनसीपी के साथ हैं.

वीडियो: एनसीपी विधायक वैभव पिचड़ ने BJP में शामिल होने का किया ऐलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com