एनआईए प्रमुख शरद कुमार को एक साल के लिए दूसरी बार सेवा विस्तार मिला

एनआईए प्रमुख शरद कुमार को एक साल के लिए दूसरी बार सेवा विस्तार मिला

एनआईए प्रमुख शरद कुमार (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

सरकार ने एक दुर्लभ फैसले में शुक्रवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शरद कुमार को एक साल का दूसरा विस्तार देते हुए दोबारा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का महानिदेशक नियुक्त किया है.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एनआईए के महानिदेशक के पद पर कुमार की दोबारा नियुक्ति से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. उन्हें एक साल के पिछले कार्यकाल की समाप्ति के बाद एक और साल के लिए नियुक्ति किया गया है.

हरियाणा कैडर के 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार को 30 जुलाई, 2013 को एनआईए का प्रमुख नियुक्त किया गया था. उनकी नियुक्ति जारी रखने का फैसला साफ तौर पर पठानकोट आतंकी हमले, कश्मीर में आतंकी हमलों, बर्धवान विस्फोट मामला और समझौता विस्फोट मामले सहित कुछ महत्वपूर्ण मामलों से जुड़े एजेंसी के काम को पूरा करने में मदद करने के लिए किया गया है.

सेवा के दौरान कुछ शानदार रिपोर्ट हासिल करने वाले कुमार को 1996 और 2004 में क्रमश: मेधावी एवं विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस मेडल दिए गए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com