New Delhi:
शांति भूषण पर लग रहे तमाम आरोपों के बीच लोकपाल बिल गठन समिति के सदस्य और अण्णा हजारे के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट कर दिया कि शांति भूषण समिति से इस्तीफा नहीं देंगे। केजरीवाल ने कहा, कोई भी इस्तीफा देने नहीं जा रहा है। हाल में जारी सीडी पर उठे विवाद और सीडी के सीएफएसएल द्वारा सही पाए जाने के बाद केजरीवाल ने जांच एजेंसी पर सवाल उठा दिए है और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराए जाने की वकालत की। इसके अलावा नोएडा में शांति भूषण को यूपी सरकार की ओर से आवंटित की गई जमीन पर उनका कहना था कि पूरे नियमों का पालन करते हुए यूपी सरकार ने दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीडी, शांति भूषण, अरविंद केजरीवाल, भ्रष्टाचार, लोकपाल, CD, CFSL, Shanti Bhushan, Arvind Kejriwal, Corruption