
दिग्विजय सिंह ने कहा कि नितिन गडकरी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त कर गोवा में बीजेपी सरकार बनाई.(फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गोवा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी
इसके बावजूद बीजेपी सरकार बनाने में सफल रही
दिग्विजय ने बीजेपी पर विधायकों के खरीदने का आरोप लगाया
Manohar Parrikar thanks me for letting him form Govt in Goa.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 1, 2017
उन्होंने कहा, ''मनोहर पर्रिकर ने गोवा में उन्हें सरकार गठित करने देने के लिए मेरा धन्यवाद किया. यदि उन्हें किसी को धन्यवाद देना है तो वह नितिन गडकरी हैं जिन्होंने गोवा के एक होटल से 12 मार्च की सुबह आक्रामक तरीके से विधायकों को खरीदा.''
If he has to thank anyone it is Nitin Gadkari who did aggressive MLA Shopping on 12th March early morning from Hotel in Goa
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 1, 2017
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''और संविधान, सरकारिया आयोग के दिशानिर्देश एवं उच्चतम न्यायालय का उल्लंघन करने और गोवा के जनादेश को छीनने वाली गोवा की राज्यपाल को (धन्यवाद देना चाहिए).''
And Governor Goa who violated Constitution Sarkaria Commission guideline & Supreme Court decisions and robbed the mandate of People of Goa
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 1, 2017
गोवा में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन अन्य दलों के सहयोग से पर्रिकर के नेतृत्व में भाजपा सरकार गठित करने में सफल रही.Shame on you Mr Parrikar and your hunger for Power. You have cheated the People of Goa. Apologise to them.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 1, 2017
उल्लेखनीय है कि पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बनने के बाद शुक्रवार को राज्यसभा पहुंचे. पर्रिकर के राज्यसभा पहुंचने पर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया, लेकिन मुख्यमंत्री ने शांत रहते हुए गोवा में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को धन्यवाद दिया. यह हंगामा कर रहे कांग्रेसियों के लिए पर्रिकर का एक करारा जवाब था.
दरअसल, कांग्रेसियों का आरोप था कि गोवा में बीजेपी ने सभी कायदे-कानूनों को किनारे करते हुए सरकार बनाई है. सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी कांग्रेस वहां सरकार बनाने में असफल रही. राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान पहुंचे मनोहर पर्रिकर ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य सदस्यों को धन्यवाद दिया. राज्यसभा में पर्रिकर ने जैसे ही बोलना शुरू किया, कांग्रेस नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया, लेकिन इसी दौरान पर्रिकर ने दिग्विजय सिंह ने विशेष धन्यवाद दिया.
(एजेंसी भाषा से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं