विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2017

मनोहर पर्रिकर के 'थैंक यू' पर दिग्विजय सिंह का पलटवार, कहा-शर्म कीजिए और गडकरी का शुक्रिया अदा कीजिए

मनोहर पर्रिकर के 'थैंक यू' पर दिग्विजय सिंह का पलटवार, कहा-शर्म कीजिए और गडकरी का शुक्रिया अदा कीजिए
दिग्विजय सिंह ने कहा कि नितिन गडकरी ने विधायकों की खरीद-फरोख्‍त कर गोवा में बीजेपी सरकार बनाई.(फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गोवा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी
इसके बावजूद बीजेपी सरकार बनाने में सफल रही
दिग्विजय ने बीजेपी पर विधायकों के खरीदने का आरोप लगाया
नई दिल्‍ली: कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से आज कहा कि वे ''राज्य के लोगों को धोखा देने'' के लिए माफी मांगें और ''विधायकों की खरीदारी'' के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दें जिन्होंने तटीय राज्य में सरकार गठित करने में उनकी मदद की. उन्होंने ट्विटर पर कहा, ''श्री पर्रिकर सत्ता की भूख के लिए आपको शर्म आनी चाहिए.  आपने गोवा के लोगों के साथ धोखा किया है. उनसे माफी मांगिए.'' सिंह ने कहा कि पर्रिकर को ''आक्रामक तरीके से विधायकों को खरीदने'' के लिए नितिन गडकरी का शुक्रिया अदा करना चाहिए.
 
उन्होंने कहा, ''मनोहर पर्रिकर ने गोवा में उन्हें सरकार गठित करने देने के लिए मेरा धन्यवाद किया. यदि उन्हें किसी को धन्यवाद देना है तो वह नितिन गडकरी हैं जिन्होंने गोवा के एक होटल से 12 मार्च की सुबह आक्रामक तरीके से विधायकों को खरीदा.''
 
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''और संविधान, सरकारिया आयोग के दिशानिर्देश एवं उच्चतम न्यायालय का उल्लंघन करने और गोवा के जनादेश को छीनने वाली गोवा की राज्यपाल को (धन्यवाद देना चाहिए).'' गोवा में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन अन्य दलों के सहयोग से पर्रिकर के नेतृत्व में भाजपा सरकार गठित करने में सफल रही.

उल्‍लेखनीय है कि पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बनने के बाद शुक्रवार को राज्यसभा पहुंचे. पर्रिकर के राज्यसभा पहुंचने पर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया, लेकिन मुख्यमंत्री ने शांत रहते हुए गोवा में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को धन्यवाद दिया. यह हंगामा कर रहे कांग्रेसियों के लिए पर्रिकर का एक करारा जवाब था.

दरअसल, कांग्रेसियों का आरोप था कि गोवा में बीजेपी ने सभी कायदे-कानूनों को किनारे करते हुए सरकार बनाई है. सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी कांग्रेस वहां सरकार बनाने में असफल रही. राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान पहुंचे मनोहर पर्रिकर ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य सदस्यों को धन्यवाद दिया. राज्यसभा में पर्रिकर ने जैसे ही बोलना शुरू किया, कांग्रेस नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया, लेकिन इसी दौरान पर्रिकर ने दिग्विजय सिंह ने विशेष धन्यवाद दिया.
(एजेंसी भाषा से भी इनपुट)

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com