विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2011

शाइनी आहूजा ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी

मुम्बई: फिल्म अभिनेता शाइनी आहूजा ने जून 2009 में नौकरानी के साथ बलात्कार करने के मामले में निचली अदालत से दोषी ठहराए जाने के फैसले को मुम्बई उच्च न्यायालय में चुनौती दी। उनके वकील श्रीकांत शिवाड़े ने कहा, "न्यायमूर्ति एआर जोशी ने शाइनी को दोषी ठहराने वाले फैसले के विरुद्ध याचिका मंजूर कर ली है।" निचली अदालत ने शाइनी को इस मामले में सात साल के सश्रम कारावास की सजा दी है। मुम्बई की एक निचली अदालत ने 30 मार्च को शाइनी आहूजा को नौकरानी के साथ बलात्कार करने के मामले में दोषी पाए जाने पर सात सालों की सजा सुनाई थी। चिकित्सकों द्वारा बलात्कार की पुष्टि किए जाने पर आहूजा को 15 जून 2009 को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद मुम्बई उच्च न्यायालय ने उन्हें अक्टूबर 2009 को जमानत दे दी थी। आहूजा पर आरोप लगाने के एक साल बाद सितम्बर 2010 में नौकरानी बलात्कार की बात से मुकर गई थी, जबकि चिकित्सा जांच में बलात्कार की पुष्टि हो चुकी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com