दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में नागरिकता कानून (CAA Protests) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन स्थल के पास एक शख्स ने फायरिंग की. फायरिंग के समय वह 'जय श्रीराम' के नारे लगा रहा था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी शख्स ने अपना नाम कपिल गुर्जर बताया और वह पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा का रहने वाला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'अमित शाह जी, ये आपने क्या हाल बना रखा है हमारी दिल्ली का? दिनदहाड़े गोलियां चल रहीं हैं. कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. चुनाव आते जाते रहेंगे, राजनीति भी चलती रहेगी, लेकिन दिल्ली के लोगों की ख़ातिर, कृपया कानून व्यवस्था ठीक करने पर ध्यान दीजिए.
Shooter changes but ideology pulling the trigger either in 1948(Godse) or 2020 remains the same “Goli Maro” - Hands which should be pulling India's growth are now firing guns -Instead of “Make in India” focus is on “Spreading Hate in India” #ShaheenBagh Shooting
— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) February 1, 2020
कपिल गुर्जर ने पकड़े जाने के बाद कहा कि, 'इस देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी.' उधर, पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसकी उम्र 25 साल है और वह एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ता है. उसने कहा कि उसके अपने ही देश में कैसे कुछ मुट्ठी भर लोगों ने शाहीन बाग में सड़क पर कब्जा किया हुआ है. उसे इस बात का गुस्सा था और वह सड़क खुलवाने के लिए वहां पहुंचा था. कपिल गुर्जर ने बताया कि वह ऑटो लेकर वहां पहुंचा और 2 राउंड फायरिंग की.
VIDEO: दिल्ली के शाहीन बाग में युवक ने की फायरिंग, पुलिस ने दबोचा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं