विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2015

गुड़गांव में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 18 गिरफ्तार

गुड़गांव में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 18 गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
गुड़गांव: दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर स्थित एक स्थान पर सोमवार को पुलिस द्वारा मारे गए छापे में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। इस रैकेट में कथित तौर पर 18 लोग शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने कहा कि वेश्यावृत्ति में शामिल होने के कारण 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 8 महिलाएं दिल्ली से हैं।

महिला पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर उमेश बाला के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम ने सोमवार को दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर राजीव चौक पुल के नीचे एक स्थान पर छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा अनैतिक तस्करी अधिनियम की धारा 3,5,6 के तहत गिरफ्तार किए गए 18 आरोपियों में दिल्ली की 8 विवाहित महिलाएं (18-25 उम्र के बीच), उत्तर प्रदेश के पांच पुरुष, गुड़गांव के तीन और बिहार तथा उत्तराखंड के एक-एक पुरुष शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे, सेक्स रैकेट, वेश्यावृत्ति, राजीव चौक, Delhi Gurgaon Expressway, Sex Racket, Rajeev Chowk
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com