यह ख़बर 23 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

इंडिया गेट के नजदीक स्थित सात मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद

खास बातें

  • सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर इंडिया गेट के नजदीक लगातार दूसरे दिन हो रहे प्रदर्शन के बाद दिल्ली मेट्रो ने घोषणा की कि मध्य दिल्ली में स्थित सात मेट्रो स्टेशन सोमवार को भी बंद रहेंगे।
नई दिल्ली:

सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर इंडिया गेट के नजदीक लगातार दूसरे दिन हो रहे प्रदर्शन के बाद दिल्ली मेट्रो ने घोषणा की कि मध्य दिल्ली में स्थित सात मेट्रो स्टेशन सोमवार को भी बंद रहेंगे।

प्रगति मैदान, मंडी हाउस, पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, खान मार्केट और रेस कोर्स स्टेशन भी बंद रहेंगे।

हालांकि, रविवार को बंद रहे बारखंभा रोड स्टेशन को सोमवार को भी खुला रखा जाएगा। स्टेशनों को बंद रखने का फैसला दिल्ली पुलिस के निर्देश के बाद लिया गया है।

डीएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि यह स्टेशन तब तक बंद रहेंगे जब तक डीएमआरसी को दिल्ली पुलिस का आदेश नहीं मिल जाता है। हालांकि केन्द्रीय सचिवालय स्टेशन पर मेट्रो की अदला-बदली की जा सकती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के बाद सत्ता के केन्द्र रायसिना हिल पर प्रदर्शन के बाद यह निर्णय लिया गया है।