विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2014

महाराष्ट्र के अमरवाती में इमारत में लगी आग, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

मुंबई:

महाराष्ट्र में अमरावती जिले के परतवाड़ा गांव में रविवार को एक मकान में आग लग जाने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मकान में ही परिवार की दुकान और उनका घर था। दुकान में आग तब लगी, जब परिवार के सभी सदस्य सोए हुए थे।

परतवाड़ा थाने के पुलिस अधिकारी अशोक इंगल ने बताया कि गोठवाल परिवार की साड़ी की दुकान में तड़के 2.30 बजे के करीब आग लगी।

इंगल ने आईएएनएस को बताया, "प्रथम दृष्टया जांच के मुताबिक यह माना जा रहा है कि शायद दुकान में शार्ट सर्किट होने से वहां रखी साड़ियों और अन्य कपड़ों में पहले आग लगी होगी, जिसकी लपटें दुकान के ऊपर बने घर जा पहुंची और गोठवाल परिवार, जो ऊपर घर में सो रहे थे, को बचाव का मौका नहीं मिल पाया होगा।"

गांववासियों की मदद से पुलिस ने आग बुझाई, लेकिन हादसे में गोठवाल परिवार के सभी सात सदस्यों की मौत हो गई।

इंगल ने बताया कि मरने वालों में रवि आर. गोठवाल (30) निकिता आर. गोठवाल (25) पूनम ए. गोठवाल (30) शीतल ए. गोठवाल (28) वेद ए. गोठवाल (4) वेदिका ए. गोठवाल (3) और विमल आर. गोठवाल (55) शामिल हैं।

दुकान अमरावती से 55 किलोमीटर दूर गांव के भीड़-भाड़ वाले इलाके तिलक चौक पर स्थित थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र में आग, अमरावती में आग, Fire At Amravati, Fire In Maharashtra