विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2012

सात दिन की बच्ची को छोड़कर फरार हो गए मां-बाप

रोहतक: रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पीजीआईएमएस) में एक नवजात बच्ची को उसके माता-पिता ने छोड़ दिया है। इस महीने इस तरह की यह तीसरी घटना है। अधिकारियों ने बताया कि जन्म से ही जिगर के तीव्र संक्रमण से पीड़ित कम वजन की इस शिशु की हालत नाजुक बनी हुई है।

पीजीआईएमएस अधिकारियों के मुताबिक, अपने पति के साथ गुरुवार को आई एक महिला ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया था। सांस लेने संबंधी समस्या के कारण गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराई गई बच्ची के माता-पिता उसी रात वहां से फरार हो गए।

एक डॉक्टर ने बताया कि कई घंटों के बाद भी जब उसके माता-पिता नहीं आए, तब शुक्रवार को पुलिस के पास एक प्राथमिकी दर्ज करवाई गई । उन्होंने बताया कि बच्ची का जन्म समय से पहले हो गया था और उसे पीलिया है। उसका सघन चिकित्सा कक्ष में श्वसन संबंधी समस्या का उपचार किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बच्ची को लावारिस छोड़ा, मां-बाप ने बच्ची को छोड़ा, Baby Abandoned, Girl Abandoned In Haryana Hospital, Parents Leave Baby Girl
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com