विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2015

बगदाद और उसके आसपास हुए बम विस्फोटों में 19 लोगों की मौत

बगदाद और उसके आसपास हुए बम विस्फोटों में 19 लोगों की मौत
बगदाद: इराक में शृंखलाबद्ध बम हमलों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सबसे भीषण हमला शनिवार की रात तब हुआ, जब बगदाद के पश्चिमी क्षेत्र अमील में एक कार बम विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। इसमें कई दुकानें और कार क्षतिग्रस्त हो गईं।

पुलिस ने बताया कि दक्षिण बगदाद में एक बस स्टॉप के पास हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। वहीं महमूदिया नगर में एक बाजार में हुए एक बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई।

एक अन्य कार बम विस्फोट शिया नगर बादाद रूच में पास हुआ, जिसमें चार व्यक्तियों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। अस्पताल के अधिकारियों ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है। किसी ने भी अभी तक इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नजदीक आने लगा मानसून की वापसी का समय, जानिए- देश में अब मौसम क्या दिखाएगा असर
बगदाद और उसके आसपास हुए बम विस्फोटों में 19 लोगों की मौत
राष्ट्रहित और दुनिया की भलाई दोनों के लिए एक साथ काम कर रहा भारत : NDTV से एस जयशंकर, 10 बड़ी बातें
Next Article
राष्ट्रहित और दुनिया की भलाई दोनों के लिए एक साथ काम कर रहा भारत : NDTV से एस जयशंकर, 10 बड़ी बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com