विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2011

'अलगाववादियों के वित्तीय स्रोतों की हो रही है जांच'

New Delhi: सरकार ने बुधवार को कहा कि एक बहु-विषयक समूह को जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के वित्तीय स्रोतों की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। गृहराज्य मंत्री गुरदास कामत ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि ऐसी कोई सत्यापित जानकारी नहीं है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाक स्थित हवाला कारोबारियों के माध्यम से धन दिल्ली भेज रही है। हालांकि राज्य एवं केंद्रीय स्तर पर एक बहु.विषयक समूह को कश्मीरी अलगाववादियों क आर्थिक स्रोतों की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने वाई एस चौधरी के प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि भारत ने पाकिस्तान पर, उच्चतर स्तर पर की गई उन प्रतिबद्धताओं के कार्यान्वयन की जरूरत पर जोर दिया है कि वह भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए अपने भूभाग का उपयोग करने की अनुमति नहीं देगा। कामत ने टी सुब्बीरामी रेड्डी के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और विभिनन स्रोतों से मिली जानकारी से इस बात की पुष्टि होती है कि पाकिस्तान तथा पाक अधिकृत कश्मीर में अभी भी आतंकवादी अवसंरचना मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय और उपाय किए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अलगाववादी, धन स्रोत, आय, भारत, कश्मीर, Separatists, Funding, India