विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2015

कश्‍मीरी अलगाववादी शब्‍बीर शाह दिल्‍ली में नजरबंद, पाक NSA से नहीं मिलने दिया जाएगा

कश्‍मीरी अलगाववादी शब्‍बीर शाह दिल्‍ली में नजरबंद, पाक NSA से नहीं मिलने दिया जाएगा
शब्‍बीर शाह (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली/श्रीनगर: भारत-पाक NSA बैठक से पहले एक नए घटनाक्रम में कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को आज दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचते ही हिरासत में ले लिया गया और उन्हें कल यहां पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से मिलने नहीं दिया जाएगा। शब्बीर शाह के विमान से उतरते ही दिल्ली पुलिस के साथ केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने उनसे पूछा कि वह दिल्ली में कहां ठहरेंगे और बाद में उन्हें वहां ले गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शब्‍बीर शाह से कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में उनकी गतिविधियों पर पाबंदियां रहेंगी। शाह दो अन्य अलगाववादी नेताओं मोहम्मद अब्दुल्ला तारी और जमीर अहमद शेख के साथ दक्षिण दिल्ली के एक गेस्ट हाउस में रूकने वाले हैं और तीनों को गेस्ट हाउस के भीतर ही रहना होगा। उनके सहयोगी जमीर ने बताया कि उन्हें उस गेस्ट हाउस में ले जाया गया, जिसे उन्होंने बुक कराया था और अधिकारियों ने बड़ी नरमी से शाह को बताया कि वह श्रीनगर वापस जाने के लिए स्वतंत्र हैं।

श्रीनगर से रवाना होने से पहले शाह ने कहा था कि वह अजीज से मिलना चाहेंगे। उन्होंने कहा, 'आज हम भारत की जनता से पूछने जा रहे हैं कि क्या पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, उनके नेता लाल कृष्ण आडवाणी या मनमोहन सिंह गलत थे, जो उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान हमें कभी पाकिस्तानी अधिकारियों के भारत आने पर उनसे मुलाकात करने से नहीं रोका।'

शब्‍बीर शाह ने कहा, 'मैं दिल्‍ली के लिए रवाना हो रहा हूं। कल नई दिल्‍ली स्थित पाकिस्‍तान हाउस में रिसेप्‍शन है और वहां हमारी मुलाकात पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से होगी। यह बातचीत काफी अहम है। लिहाजा, बातचीत जारी रहनी चाहिए। भारत और पाकिस्‍तान के बीच कई मुद्दे हैं। भारत सरकार आतंकवाद के मुद्दे पर बातचीत के लिए कह रही है, लेकिन मुख्‍य मुद्दा कश्‍मीर है।'

दरअसल, भारत इस वार्ता से पहले और बाद में हुर्रियत लीडर्स के पाकिस्‍तान NSA की बातचीत को लेकर सख्‍त है। पाकिस्तान हुर्रियत नेताओं से बातचीत और कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की जिद पर अड़ा है, जबकि भारत ने साफ़ कर दिया है कि दोनों देशों के बीच सिर्फ़ आतंकवाद के मुद्दे पर बात होगी और किसी तीसरे पक्ष का दख़ल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हालांकि दोनों देशों में से किसी ने भी अभी वार्ता रद्द करने की बात नहीं की है, लेकिन दोनों एक दूसरे की शर्तों के साथ बात न करने पर अड़े हुए हैं। इस तनातनी के बीच संयुक्त राष्ट्र ने भारत-पाकिस्तान की प्रस्तावित बातचीत को ज़रूरी बताया है। जानकारी आ रही है कि पाकिस्तानी NSA सरताज अजीज़ आज दोपहर इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। (इनपुट भाषा से भी)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com