विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2015

नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार के आरोप में आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

पुणे : 58 साल के एक आईएएस अधिकारी को चार नाबालिग लड़कियों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद के महानिदेशक एमएच सावंत यहां शिवाजी नगर में रहते हैं और कभी कभी हिंगेन खुर्द में एक स्कूल के नजदीक स्थित अपने ससुर के फ्लैट में जाया करते थे। सिंघड़ रोड पुलिस थाने के निरीक्षक बलवंत काशिद ने बताया कि सावंत हाउसिंग सोसायटी की पाग में खेलने के लिए आने वाली छात्राओं को पैसे और चॉकलेट का लालच दिया करते थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी इन बच्चियों का यौन शोषण करने से पहले उन्हें अपने कंप्यूटर पर अश्लील सामग्री दिखाया करता था। इन सभी लड़कियों की उम्र 10 साल से कम है। उन्होंने हाल ही में अपने स्कूल के काउंसलर को इस अपराध के बारे में बताया, जिन्होंने स्कूल प्रधानाध्यापिका को इस संबंध में शिकायत सौंपी।

काशिद ने बताया कि स्कूल ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने के लिए एक स्थानीय पाषर्द और उनकी पत्नी की मदद ली, जिसके बाद सावंत को कल गिरफ्तार किया गया और चिकित्सा जांच के लिए सासन अस्पताल ले जाया गया।

निरीक्षक ने बताया, 'हमने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 354 (छेड़छाड़), बच्चों के खिलाफ यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (POCSO) की धारा 6, 8 और 10 और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 67 (ए), (बी) के तहत मामला दर्ज किया है।' उन्होंने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा और मामले में आगे की जांच जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, पुणे, आईएएस अधिकारी, नाबालिग से रेप, Maharashtra, Pune, IAS, IAS Officer, POCSO, Singhad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com