विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2013

करगिल युद्ध के बाद भारत-पाक के वरिष्ठ कमांडरों की हुई पहली मुलाकात

करगिल युद्ध के बाद भारत-पाक के वरिष्ठ कमांडरों की हुई पहली मुलाकात
लाहौर:

सीमा पर तनाव कम करने के लिए भारत और पाकिस्तान के शीर्ष रक्षा अधिकारियों की बैठक मंगलवार को हुई।

पाकिस्तान के महानिदेशक सैन्य संचालन (डीजीएमओ) मेजर जनरल आमिर रियाज और उनके भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया ने वाघा-अटारी सीमा पर मुलाकात की। जियो न्यूज के अनुसार, इसे नियंत्रण रेखा पर शांति बहाली और तनाव कम करने के लिए एक तंत्र की संज्ञा दी है।

दोनों ओर से एक ब्रिगेडियर और तीन लेफ्टिनेंट कर्नल भी बैठक में मौजूद थे।

सीमा पर तनाव कम करने के लिए संघर्ष विराम को कायम रखने सहित अन्य मुद्दे वार्ता में शामिल थे। दोनों डीजीएमओ आमतौर पर हर मंगलवार को हॉटलाइन पर वार्ता करते हैं।

पाकिस्तान के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस ने एक बयान में कहा कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच बैठक का फैसला राजनीतिक स्तर पर लिया गया।

पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ को बैठक के लिए आमंत्रित किया था, जिसे भारतीय पक्ष ने स्वीकार कर लिया।

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच 29 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान न्यूयार्क में मुलाकात हुई थी। मुलाकात के दौरान नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के निरंतर उल्लंघन को लेकर डीजीएमओ की बैठक का फैसला लिया गया था।

हाल के महीनों में संघर्ष विराम के कई उल्लंघन हुए हैं। अगस्त महीने में एक हमले में पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद दोनों देशों में तनाव काफी अधिक बढ़ गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com