विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2016

वरिष्ठ IAS अफसर भास्कर खुलबे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सचिव नियुक्त किया गया

वरिष्ठ IAS अफसर भास्कर खुलबे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सचिव नियुक्त किया गया
भास्कर खुलबे 1983 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भास्कर खुलबे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सचिव नियुक्त किया गया है. वह प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव थे. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा सोमवार को जारी आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रधानमंत्री के सचिव के तौर पर खुलबे की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की है.

यह नियुक्ति शुक्रवार से प्रभावी है. खुलबे 1983 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वह कैबिनेट सचिवालय से जुड़े कामकाज और सरकार के विशेष क्षेत्रों को देखते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाष्कर खुलबे, नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, Bhaskar Khulbe, PM Narendra Modi