विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2015

मुरली मनोहर जोशी का दावा, योग से रेप की घटनाओं में आएगी कमी

मुरली मनोहर जोशी का दावा, योग से रेप की घटनाओं में आएगी कमी
मुरली मनोहर जोशी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा है कि यदि हर आम आदमी अपने जीवन में योग को अपनाए, तो इससे देश में बलात्कार की घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी। जोशी ने यह भी कहा कि मुस्लिम दिन में पांच बार योग करते हैं और उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद को 'सबसे महान योगी' बताया।

उन्होंने कहा, मेरा यह मानना है कि यदि आम आदमी की जिंदगी में योग आ जाए, तो आए दिन होने वाली बलात्कार की घटनाएं...मैं यह नहीं कहूंगा कि वे बिल्कुल खत्म हो जाएंगी, लेकिन निश्चित रूप से उनमें कमी आएगी।

उन्होंने कहा, इससे पुरुषों और महिलाओं के बीच एक नई सोच पैदा होगी। मानव शरीर के बारे में सोच में बदलाव आएगा कि शरीर एक ऐसी मशीन है, जिसे प्रकृति ने हमें बड़े मकसद के लिए प्रदान किया है। लोगों का ध्यान इस ओर जाएगा। वह यहां योग पर आधारित एक समारोह में बोल रहे थे।

महर्षि महेश योगी द्वारा पेश योग की एक विधि पर न्यूयॉर्क में किए गए प्रयोग का जिक्र करते हुए जोशी ने कहा कि जब एक यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने इसकी समीक्षा की तो पाया कि न्यूयॉर्क में अपराध दर कम हो गई है और जेलों में कैदियों के व्यवहार में बदलाव आया है।

जोशी ने कहा, "हमारे मुस्लिम भाई एक दिन में पांच बार योग करते हैं। नमाज में बैठने की मुद्राएं... दो या तीन मुद्रा.... आप बता पाएंगे कि वे कौन सी होती हैं।" उन्होंने कहा, "इसलिए मैं समझता हूं कि मोहम्मद साहब एक महान योगी थे। ईश्वर से प्रार्थना करने की यह विधि... इसे योग से जोड़ती है... वह बिना योग का अभ्यास किए इसे नहीं कर सकते थे।"

स्किल डेवलेपमेंट पर सरकार द्वारा दिए जा रहे ध्यान का उल्लेख करते हुए जोशी ने कहा कि आयुष, शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल समेत विभिन्न मंत्रालयों के बीच समन्वय समूह होना चाहिए ताकि यह देखा जा सके कि योग का किस तरह से सामाजिक और आर्थिक जीवन में इस्तेमाल किया जा सकता है।

सेना में योग का प्रचार करने वाले एक पूर्व सेना प्रमुख का जिक्र करते हुए जोशी ने सुझाव दिया कि देश के सुरक्षा बलों को भी योग की शिक्षा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, "मेरा सुझाव यह है कि हमारे देश की सेना और पुलिस को योग की शिक्षा तथा अभ्यास सिखाया जाना चाहिए। यदि पुलिसकर्मी योग करना शुरू करते हैं, तो वे बातचीत के माध्यम से लोगों को समझाने में सक्षम होंगे और इस प्रकार उनके व्यवहार में भी बदलाव आएगा।"

उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति वेदों या उपनिषदों के मंत्रों का उच्चारण कर कोई काम शुरू करता है, तो उसके परिणाम अच्छे होंगे। योग को न केवल इंसानों, बल्कि पक्षियों और जानवरों के लिए भी बताते हुए वरिष्ठ नेता ने कहा कि योग मानवों के साथ ही जानवरों को भी जोड़ता है। उन्होंने कहा, "यदि आप ध्यानपूर्वक देखें प्रकृति में जानवर और पक्षी भी योग करते हैं... मयूर आसन, सर्प आसन यह प्राकृतिक है, ऐसा नहीं है कि यह केवल इंसानों के लिए है, बल्कि जानवरों और पक्षियों के लिए भी है। यह भी संभव है कि ये कीड़े-मकोड़ों के लिए भी हों। यह हमें न केवल इंसानों से, बल्कि जानवरों से भी जोड़ता है।"

जोशी ने कहा कि योग पूरे देश में शांति, व्यवस्था और समृद्धि लाने का महानतम विकल्प है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में योग को लागू करना बेहद जरूरी है और भारत योग, आयुर्वेद और संस्कृत भाषा के जरिये विश्व को फायदा पहुंचा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुरली मनोहर जोशी, योग, योग से रेप की घटनाओं में कमी, Murli Manohar Joshi, Yoga, Yoga Will Bring Down Rapes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com