सीमांचल एक्सप्रेस हादसाः राहुल गांधी की अपील- कांग्रेस कार्यकर्ता पीड़ित परिवारों की करें मदद

सीमांचल एक्सप्रेस हादसे की खबर सुनकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है.

सीमांचल एक्सप्रेस हादसाः राहुल गांधी की अपील- कांग्रेस कार्यकर्ता पीड़ित परिवारों की करें मदद

Seemanchal Express Train Accident : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हादसा पीड़ितों की मदद के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की अपील.

खास बातें

  • बिहार में सीमांचल एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, सात लोगों की मौत
  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से की मदद की अपील
  • ट्वीट कर राहुल गांधी ने घटना पर जताया दुख
नई दिल्ली:

बिहार के वैशाली में सीमांचल एक्सप्रेस हादसे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है- पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं.स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि दुर्घटना से प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करें. गौरतलब है कि सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे बिहार के वैशाली जिले में पटरी से उतर गए. यह ट्रेन दिल्ली से आ रही थी. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. हादसा रविवार सुबह तीन बजकर 52 मिनट पर सहदेई बुजुर्ग में हुआ. पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि जनरल श्रेणी का एक डिब्बा, एसी क्लास का एक डिब्बा बी3, स्लीपर क्लास के 3 डिब्बे एस8, एस9, एस10 और चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे ने कहा कि ट्रेन हादसे में सात लोगों की मौत हुई है. जबकि 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसों में घायलों की स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने के अुमान लगाए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय ‘12487 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस' तेज गति से चल रही थी.सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों का दल घटनास्थल पर पहुंच गया है. राहत और बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर राहत ट्रेन रवाना की गई है. रेलवे ने सोनपुर 06158221645, हाजीपुर 06224272230 और बरौनी 06279232222 के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. 

यह भी पढ़ें- Seemanchal Express Train Accident : सीमांचल रेल हादसे में मुआवजे का एलान, 7 की मौत 24 घायल

सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख
हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है और प्रशासन को आदेश दिए हैं कि हर संभव मदद की जाएं. एडिशनल डायरेक्टर जनरल पीआर (रेल) ने सीमांचल हादसे पर कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है. डॉक्टरों की एक टीम को मेडिकल वैन के साथ रवाना किया जा चुका है. इसके अलावा एनडीआरएफ की टीमें भी राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव भी घटनास्थल पर पहुंचने के लिए निकल चुके हैं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
पटना: 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234
समस्तीपुर: 06274-224061, 06274-232131
सोनपुर: 06158221645
हाजीपुर: 06224272230