विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2015

डेंगू पीड़ित बेटे के इलाज के लिए सिक्योरिटी गार्ड को लेना पड़ा कर्ज, लेकिन बच ना सका बेटा

डेंगू पीड़ित बेटे के इलाज के लिए सिक्योरिटी गार्ड को लेना पड़ा कर्ज, लेकिन बच ना सका बेटा
ऋषभ के रिश्तेदार ने कहा कि उसका तीन अस्पतालों में इलाज किया गया और सब ने ज्यादा फीस वसूली
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू से चार और व्यक्तियों की मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 20 हो गई है। यहां शुक्रवार को 11 साल के मोहम्मद और 12 साल लड़की किरण कुमारी की डेंगू से मौत हो गई है।

इसके अलावा पूर्वोत्तर दिल्ली स्थित नई सीमापुरी निवासी 17 वर्षीय ऋषभ की गुरुवार को गाजियाबाद में मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में मौत हो गई। उसके परिवार ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया और दावा किया कि अस्पताल ने उन पर जरूरत से ज्यादा फीस लगाई।

इलाज के लिए लिया तीन लाख का कर्ज
ऋषभ के पिता पेशे से सिक्योरिटी गार्ड हैं और उन्होंने ऋषभ के इलाज के लिए कर्ज लेकर तीन लाख रुपये खर्च किए, लेकिन उनका बच्चा बच नहीं सका।

ऋषभ के रिश्तेदार ने कहा कि उसका तीन अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया गया और सभी ने बहुत ज्यादा फीस वसूल की। उन्होंने आरोप लगाया कि मैक्स अस्पताल ने उसका शव देने से इनकार कर दिया और 80 हजार रुपये की मांग की, लेकिन जब अस्पताल को पता चला कि मीडिया को मामले की जानकारी है तो वे 18 हजार रुपये लेने को तैयार हो गए।

हालांकि वहीं अस्पताल का कहना है कि परिवार के अनुरोध और उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए एक बड़ी राशि माफ कर दी गई।

अस्पतालों में करीब 800 अतिरिक्त बिस्तरों को मंजूरी
दिल्ली के अस्पतालों में इन दिनों डेंगू के मरीजों की काफी भीड़ है। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 48 नए अस्पतालों में करीब 800 अतिरिक्त बिस्तरों को मंजूरी दे दी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली के अस्पतालों का निरीक्षण किया और डेंगू की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में 200 बिस्तर शुरू किए। सरकार की रविवार तक एक हजार बिस्तर शुरू करने की योजना है।

वहीं हालात को संभालने में असफल रहने के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों से इस संकट से निपटने के लिए सुझाव मांगे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
डेंगू पीड़ित बेटे के इलाज के लिए सिक्योरिटी गार्ड को लेना पड़ा कर्ज, लेकिन बच ना सका बेटा
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com