नई दिल्ली:
बेंगलुरु में बीजेपी कार्यालय के बाहर बम विस्फोट की घटना के बाद राजधानी में सुरक्षा बढ़ाते हुए गाड़ियों की विशेष जांच शुरू कर दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को सतर्क कर दिया गया है और शहर में चौकसी बढ़ा दी गई है।
अधिकारी ने कहा, शहर में आने-जाने वाली गड़ियों की तलाशी पर जोर दिया गया है। हमने शहर में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं, घबराने की कोई बात नहीं है।
पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, अंतर-राज्यीय बस टर्मिनलों (आईएसबीटी), हवाई अड्डे, मेट्रो स्टेशनों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाली दूसरी जगहों पर चौकसी बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु में बीजेपी कार्यालय के पास एक बम विस्फोट में आठ पुलिसकर्मियों समेत 16 लोग घायल हो गए।
अधिकारी ने कहा, शहर में आने-जाने वाली गड़ियों की तलाशी पर जोर दिया गया है। हमने शहर में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं, घबराने की कोई बात नहीं है।
पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, अंतर-राज्यीय बस टर्मिनलों (आईएसबीटी), हवाई अड्डे, मेट्रो स्टेशनों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाली दूसरी जगहों पर चौकसी बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु में बीजेपी कार्यालय के पास एक बम विस्फोट में आठ पुलिसकर्मियों समेत 16 लोग घायल हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं