उपनगरीय जुहू में वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे के साथ बच्चन की सुलह हो जाने के बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से अभिनेता के घर के बाहर प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'एहतियाती उपाय के तौर पर हमने बच्चन के तीन बंगले-जलसा, प्रतीक्षा, जनक पर अपने कर्मियों को तैनात कर दिया है।' एक अधिकारी ने कहा कि इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।
उन्होंने कहा, 'चूंकि सपा और बसपा ठाकरे और अमिताभ के बीच समझौता हो जाने से नाखुश हैं इसलिए उनके कार्यकर्ता कानून व्यवस्था को भंग करने वाली किसी भी गतिविधि का सहारा ले सकते हैं। इसलिए हम सतर्क हैं और बंगले के बाहर अपने कर्मियों को तैनात किया है।'
पांच साल पुरानी अपनी कड़वाहट को खत्म करते हुए बच्चन ने पिछले सप्ताह मध्य मुंबई के षणमुखानंद हॉल में मनसे की फिल्म उद्योग शाखा 'महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना' की सातवीं सालगिरह पर ठाकरे के साथ मंच साझा किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं