विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2017

उदयपुर जिले में साम्प्रदायिक हालात में सुधार के बाद इंटरनेट सेवा बहाल, निषेधाज्ञा हटाई

जिला कलेक्टर बिष्णु चरण मलिक ने बताया कि जिले में स्थिति सामान्य हो गई है इसलिये कल इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया और निषेधाज्ञा हटा ली गई है. उन्होंने लोगों से अफवाह नहीं फैलाने का आह्वान किया है.

उदयपुर जिले में साम्प्रदायिक हालात में सुधार के बाद इंटरनेट सेवा बहाल, निषेधाज्ञा हटाई
प्रतीकात्मक फोटो
उदयपुर: उदयपुर जिले में पिछले दिनों सांप्रदायिक सौहार्द खराब होने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बंद की गई इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है और निषेधाज्ञा को हटा ली गई है.

लव जिहाद के नाम पर हिंसा के लिए उकसाने वाले कौन?

जिला कलेक्टर बिष्णु चरण मलिक ने बताया कि जिले में स्थिति सामान्य हो गई है इसलिये कल इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया और निषेधाज्ञा हटा ली गई है. उन्होंने लोगों से अफवाह नहीं फैलाने का आह्वान किया है.

VIDEO : धर्म के नाम पर हत्या के लिए उकसाने वाले कौन?

गौरतलब है कि राजसमंद जिले में एक मुस्लिम मजदूर की हत्या के बाद कुछ संगठनों द्वारा उदयपुर में विरोध प्रदर्शन की घोषणा के बाद ऐहतिआत के तौर पर प्रशासन ने जिले में पिछले बुधवार को निषेधाज्ञा लागू कर इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था.

इनपुट : भाषा


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: