विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2020

दिल्ली विधानसभा स्पीकर के सचिव, एक क्लर्क और एक चपरासी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के विधानसभा स्पीकर के सचिव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 11 दिन से असेंबली में नहीं आये हैं. मंगलवार (28 मई) को बुखार महसूस हुआ तब से घर पर क्वारन्टीन हैं. रविवार को टेस्ट रिपोर्ट आई जिसमें पॉजिटिव पाए गए.

दिल्ली विधानसभा स्पीकर के सचिव, एक क्लर्क और एक चपरासी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली के विधानसभा स्पीकर के सचिव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 11 दिन से असेंबली में नहीं आये हैं. मंगलवार (28 मई) को बुखार महसूस हुआ तब से घर पर क्वारन्टीन हैं. रविवार को टेस्ट रिपोर्ट आई जिसमें पॉजिटिव पाए गए. रिपोर्ट आते ही सोमावर (1 जून) को विधानसभा में स्पीकर ब्रांच को सील कर दिया गया.

दिल्ली विधानसभा में दो चपरासी और एक क्लर्क कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विधानसभा स्पीकर के सचिव समेत अब तक कुल 4 लोग विधानसभा में कोरोना पॉजिटिव टेस्ट हुए हैं. विधानसभा स्पीकर के सचिव के पॉज़िटिव पाए जाने के बाद स्पीकर समेत स्पीकर ब्रांच के कर्मचारियों के टेस्ट कराए गए थे, जिसकी रिपोर्ट आज शाम को आई है. बाकी सभी लोग निगेटिव पाए गए हैं.

स्पीकर ब्रांच के सभी कर्मचारियों के टेस्ट कराए गए हैं. करीब 26 लोगों के टेस्ट हुए हैं जिनकी रिपोर्ट आज आ गई. विधानसभा में स्पीकर ब्रांच को सील रखा गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: