विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2019

कापियां जांचे बिना विद्यार्थियों को पास करने वाला स्कूल अधिकारी निलंबित

नौंवी के 87 छात्रों को पास कर 10वीं कक्षा में भेज दिया, बिना जांची हुई उत्तर पुस्तिकाएं स्कूल कार्यालय की एक अलमारी से मिलीं

कापियां जांचे बिना विद्यार्थियों को पास करने वाला स्कूल अधिकारी निलंबित
प्रतीकात्मक फोटो.
बेरहामपुर (ओडिशा):

ओडिशा के गंजम जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रभारी को उत्तर पुस्तिकाओं की जांच किए बिना 87 छात्रों को पास कर 10वीं कक्षा में भेजने के मामले में निलंबित कर दिया गया है.

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मामले में तीन शिक्षकों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यह मामला तब प्रकाश में आया जब जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सनातन पांडा ने पातापुर बालिका उच्च विद्यालय का बुधवार को दौरा किया और कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों से बातचीत की.

पांडा ने कहा, “छात्रों ने बताया कि उन्हें कक्षा नौंवी की परीक्षा का अंकपत्र नहीं मिला है.” जब शिक्षकों से इसके बारे में पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए या उत्तर पुस्तिकाएं नहीं दिखा पाए. पांडा ने बताया कि बिना जांची हुई उत्तर पुस्तिकाएं बाद में स्कूल कार्यालय की एक अलमारी से मिलीं.

उन्होंने बताया कि स्कूल प्रभारी को निलंबित कर दिया गया जबकि तीन अन्य शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com