विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2015

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन की गलत खबर पर स्कूल में जता दिया गया शोक

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन की गलत खबर पर स्कूल में जता दिया गया शोक
ओडिशा में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने अनजाने में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताने के लिए सभा की तैयारियां शुरू कर दी। उन्हें इस गलती के लिए सस्पेंड कर दिया है।

प्राप्त खबर के मुताबिक, किसी काम के लिए शहर से बाहर गए इस प्रिंसिपल ने शुक्रवार को कथित रूप से स्कूल में फोन कर स्कूल अधिकारियों को वाजपेयी के निधन की खबर दी। उन्होंने शिक्षकों से शोकसभा आयोजित करने और छात्रों को एक दिन की छुट्टी देने को कहा।

हालांकि बाद में गलती का ऐहसास होने पर उन्होंने इसके माफी मांग ली है, लेकिन प्रशासन ने उन्हें उनके पद से निलंबित कर दिया।

90 वर्षीय वाजपेयी बीजेपी के सबसे सम्मानित नेताओं में शुमार किए जाते हैं और बीते कई वर्षों से बीमार चल रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा, अटल बिहारी वाजपेयी, सरकारी स्कूल, बीजेपी, Odisha School, BJP, Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com