विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2017

राजस्थान के चूरू जिले में स्कूल बस पलटने से 25 बच्चे घायल, तीन की गंभीर हालत

राजस्थान के चूरू जिले में स्कूल बस पलटने से 25 बच्चे घायल, तीन की गंभीर हालत
स्‍कूल बस छोटे गांव से राजदेलसर आ रही थी...
जयपुर: राजस्थान के चूरू जिले के राजदेलसर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक निजी स्कूल की बस के पलट जाने से 25 बच्चे घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें चूरू के अस्पताल में भेजा गया है.

पुलिस नियंत्रण कक्ष (चूरू) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चालक द्वारा नियंत्रण खोने से बस पलट गई.

घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां तीन को गंभीर हालत में चूरू के अस्पताल के लिए भेजा गया है. शेष बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई. घायल बच्चे पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के छात्र हैं. बस छोटे गांव से राजदेलसर आ रही थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान, चूरू जिला, स्‍कूल बस पलटी, Rajasthan, Churu District, School Bus Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com