नई दिल्ली:
कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक पत्रिका में छपी उस खबर के बारे में जवाब मांगा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि मोदी की सरकार ने गैस उत्खनन की एक परियोजना में एक विदेशी कंपनी को वस्तुत: बिना मतलब के करीब 20 हजार करोड़ रुपये की हिस्सेदारी दी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए एक पत्रिका के हवाले से मुद्दा उठाया लेकिन साथ ही यह स्पष्ट किया कि वह कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं और ना ही किसी जांच की मांग कर रहे हैं। वह तो बस पत्रिका में प्रकाशित खबर में पेश किए गए तथ्यों की सच्चाई जानना चाहते हैं।
तिवारी ने कहा कि अभी हाल में साप्ताहिक पत्रिका ‘तहलका’ में एक लेख छपा है जो गुजरात में गैस उत्खनन के बारे में कई गंभीर किस्म के सवाल खड़े करता है और हम चाहते हैं कि गुजरात सरकार और वहां के मुख्यमंत्री इन सवालों का जवाब दें।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए एक पत्रिका के हवाले से मुद्दा उठाया लेकिन साथ ही यह स्पष्ट किया कि वह कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं और ना ही किसी जांच की मांग कर रहे हैं। वह तो बस पत्रिका में प्रकाशित खबर में पेश किए गए तथ्यों की सच्चाई जानना चाहते हैं।
तिवारी ने कहा कि अभी हाल में साप्ताहिक पत्रिका ‘तहलका’ में एक लेख छपा है जो गुजरात में गैस उत्खनन के बारे में कई गंभीर किस्म के सवाल खड़े करता है और हम चाहते हैं कि गुजरात सरकार और वहां के मुख्यमंत्री इन सवालों का जवाब दें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं