
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने भी राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि वह 'काला' को सिनेमाघरों में शांतिपूर्ण रिलीज के लिए इंतजाम करे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक से इनकार किया
रजनीकांत स्टारर फिल्म 7 जून को होनी है रिलीज
उनकी एक टिप्पणी को लेकर फिल्म रोकने की धमकी दी गई है
Supreme Court refuses to stay the release of Rajinikanth starrer film #Kaala. pic.twitter.com/aHFRjXRBOJ
— ANI (@ANI) June 6, 2018
यह भी पढ़ें : कुमारस्वामी की वितरकों से अपील, 'ऐसे माहौल' में रजनीकांत की फिल्म काला नहीं करें रिलीज
गौरतलब है कि रजनीकांत के कावेरी विवाद पर टिप्पणी को लेकर राज्य में कन्नड़ समर्थित समूहों ने 'काला' की रिलीज रोकने की चेतावनी दी है. अभिनेता ने कहा था कि कर्नाटक में जो भी सरकार बने उसे कावेरी जल बंटवारे पर उच्चतम न्यायालय के आदेश का पूरी तरह से पालन करना चाहिए. आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 'साउथ इंडियन फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स' (एसआईएफसीसी) से कर्नाटक में रजनीकांत की फिल्म 'काला' को जल्द से जल्द रिलीज करने का अनुरोध किया था. कर्नाटक फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) रजनीकांत के कथित बयान से खफा है. केएफसीसी ने राज्य में फिल्म 'काला' की रिलीज की इजाजत नहीं देने का फैसला किया था. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष साक्षी मेहरा ने भाषा को बताया कि फेडरेशन ने एसआईएफसीसी से अनुरोध किया है कि फिल्म उद्योग के हित में केएफसीसी से बात करके फिल्म रिलीज कराएं.
यह भी पढ़ें : तमिल फिल्म में पंकज त्रिपाठी का डेब्यू, 'काला' के सेट पर कुछ ऐसे दिखे स्टार्स
VIDEO: एआर रहमान ने फतवे पर दी सफाई, कहा- सद्भाव के आधार पर फैसला लिया