विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2015

SC का सवाल- CBI को व्‍यापमं की जांच मिलने के बाद मौतों का सिलसिला कैसे रुका?

SC का सवाल- CBI को व्‍यापमं की जांच मिलने के बाद मौतों का सिलसिला कैसे रुका?
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से पूछा है कि आखिर सीबीआई को व्यापमं मामले की जांच सौंपने के बाद मौतों का सिलसिला कैसे रूका और सीबीआई ने 35 मौतों के मामले में अभी तक जांच में क्या पाया है?

कोर्ट ने ये भी पूछा कि सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद कितने लोगों को गिरफ्तार किया है? इस पर अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि सभी मौत व्यापमं मामले से जुड़ी नहीं हैं। कुछ उससे पहले हुई हैं और कुछ बाद में। फिलहाल सीबीआई जांच कर रही है और किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, सीबीआई, व्‍यापमं, व्‍यापमं घोटाला मौत, अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी, Supreme Court (SC), CBI, VYAPAM, Vyapam CBI Probe, Vyapam Deaths, Mukul Rohtagi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com