विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2018

कलबुर्गी की पत्‍नी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का केन्‍द्र, कर्नाटक और NIA को नोटिस, 6 हफ्तों में मांगा जवाब

कर्नाटक में एम एम कलबुर्गी की हत्या के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, कर्नाटक सरकार और एनआईए को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने कलबुर्गी की पत्नी उमा देवी की याचिका पर यह नोटिस जारी कर 6 हफ्तों में जवाब मांगा है.

कलबुर्गी की पत्‍नी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का केन्‍द्र, कर्नाटक और NIA को नोटिस, 6 हफ्तों में मांगा जवाब
कलबुर्गी की पत्‍नी की याचिका पर केन्‍द्र, कर्नाटक और NIA को नोटिस, 6 हफ्तों में मांगा जवाब (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कर्नाटक में एम एम कलबुर्गी की हत्या के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, कर्नाटक सरकार और एनआईए को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने कलबुर्गी की पत्नी उमा देवी की याचिका पर यह नोटिस जारी कर 6 हफ्तों में जवाब मांगा है. 

क्या कलबुर्गी, दाभोलकर और पंसारे की हत्या एक ही संगठन ने की?

उमा देवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके 2015 में हुई हत्या की जांच सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में SIT से कराने की मांग की है. 

याचिका में कहा गया है कि वो राज्य की पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है. इसी तरह गोविंद पनसरे और नरेंद्र दोभोलकर की हत्या हुई लेकिन पुलिस जांच में कुछ सामने नहीं आया है जबकि उनकी हत्या में भी कई समानताए हैं. पुलिस की जांच पर उन्हें भरोसा नहीं है.

गौरतलब है कि हम्‍पी विश्‍वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर 77 वर्षीय कलबुर्गी की 30 अगस्त 2015 को अज्ञात व्यक्तियों ने यहां उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

VIDEO: कन्नड़ लेखक कलबुर्गी की घर में घुसकर की थी हत्‍या

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com