Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इजरायली राजनयिक की कार पर हमले के मामले में गिरफ्तार सैयद मोहम्मद काजमी को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दे दी। वह 6 मार्च से जेल में बंद था।
पीठ ने यह फैसला काजमी की अपील पर किया, जिसमें उसने जमानत आग्रह खारिज किए जाने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। ईरान के एक अखबार के लिए लिखने का दावा करने वाले काजमी को जांच में यह पाए जाने के बाद गिफ्तार किया गया था कि वह 13 फरवरी को इजरायली राजनयिक ताल येहोशुआ की कार पर चुंबक बम चिपकाने वाले संदिग्ध के संपर्क में था।
काजमी पर आरोप है कि उसने राजनयिकों के आगमन-प्रस्थान की जानकारी लेने के लिए इजरायली दूतावास की टोह लेने में संदिग्ध की मदद की थी।
मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने राजनयिक की कार पर चुंबक बम चिपका दिया था। इससे हुए विस्फोट में इजरायली डिफेंस अताशी कर्नल योसी रेफेलोव की पत्नी एवं राजनयिक ताल येहोशुआ कोरियन (42) तथा उनके भारतीय चालक सहित चार लोग घायल हो गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Israeli Diplomat Car Attack, Kazmi, इजरायली राजनयिक हमला, सैयद मोहम्मद काजमी, काजमी, Israeli Diplomat, Syed Mohammad Ahmed Kazmi, काजमी को जमानत