New Delhi:
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सत्य साईं के अंतिम दर्शन के लिए मंगलवार को पुट्टपर्थी जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मंगलवार को दोपहर 12 बजे के आसपास पुट्टपर्थी पहुंचेंगे और वहां करीब 30 मिनट तक रुकेंगे। इसके लिए सुरक्षा इंतज़ाम कड़े किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी एसपीजी पुट्टपर्थी पहुंच चुकी है। वो प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा इंतज़ाम अपने हाथों में लेगी। सत्य साईं के पार्थिव शरीर को कुलवंत हॉल में रखा गया है जहां दो दिनों तक आम भक्त उनके अंतिम दर्शन करेंगे। इसके बाद बुधवार को बाबा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पिछले कई दिनों से बीमार सत्य साईं बाबा का रविवार सुबह निधन हो गया। इसके बाद से बड़े नेताओं और हस्तियों का पुट्टपर्थी पहुंचना जारी है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, तमिलनाडु के उप−मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और अभिनेता से नेता बने चिरंजीवी ने रविवार को सत्य साईं के अंतिम दर्शन किए। इस बीच आंध्र प्रदेश में चार दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सत्य साईं. पीएम, मनमोहन सिंह, पुट्टपर्थी