विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार का बयान, 1,566 फर्जी कार्डों की हुई पहचान

ऐसा उन मामलों में किया गया है जहां किसी व्यक्ति को एक से अधिक पैन कार्ड आवंटित कर दिए गए थे.

वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार का बयान, 1,566 फर्जी कार्डों की हुई पहचान
फाइल फोटो
नई दिल्ली: वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने आज संसद को सूचित किया कि 27 जुलाई तक 1,566 फर्जी पैन कार्डों की पहचान हुई है.   उन्होंने सदन को बताया है कि 11.44 लाख से अधिक पैन कार्ड या तो बंद कर दिए गए हैं या निष्क्रिय कर दिए गए हैं. ऐसा उन मामलों में किया गया है जहां किसी व्यक्ति को एक से अधिक पैन कार्ड आवंटित कर दिए गए थे. गंगवार ने राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया, ‘27 जुलाई तक 11,44,211 ऐसे पैन की पहचान की गई जिनमें पाया गया कि किसी एक ही व्यक्ति को एक से अधिक पैन जारी कर दिए गए हैं, अब उन्हें या तो बंद कर दिया गया या निष्क्रिय कर दिया गया .’ उन्होंने कहा, ‘पैन आवंटन का नियम है प्रति व्यक्ति एक पैन ’.

यह भी पढ़ें :  2000 का नोट बंद होने की जानकारी नहीं, जल्द आएगा 200 रुपये का नोट : वित्त राज्यमंत्री


Video :  मार्केट में आया है एक 'जानलेवा' वीडियो गेम


इनपुट : भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: