अहमदाबाद:
नानावती आयोग के सामने पेश हुए आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने नरेन्द्र मोदी पर अपने आरोप दोहराए हैं। उन्होंने साफ कहा कि मोदी ने अमित शाह के साथ मिल कर दंगो की जांच को भटकाने की कोशिश की थी। संजीव भट्ट के मुताबिक़ मल्लिका साराबाई ने 2004 में दंगों के बारे में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें नरेंद्र मोदी ने अड़चन डालने की कोशिश की और 2002 में जब कांग्रेसी नेता दंगे रोकने के लिए मोदी के घर पर धरना देने गए तो मोदी ने उन्हें धमकाया। उधर, गुजरात सरकार ने संजीव भट्ट के ख़िलाफ़ पुराने मामले उठा कर उनकी साख पर सवाल उठाने की कोशिश की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संजीव भट्ट, नरन्द्र मोदी, आरोप