संजीव बालियान (फाइल फोटो)
एक कथित रिश्तेदार के लिए फंड की सिफारिश करने वाली ई-मेल अपने दफ्तर से भेजे जाने पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सफाई दी है। बालियान ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि ई-मेल में उनकी रिश्तेदार बताई जा रही मोनिका बालियान को नहीं जानते हैं और न ही उन्होंने यह मेल किया है हालांकि उन्होंने माना कि मेल उनके दफ्तर और आईडी से किया गया है।
बालियान ने कहा कि यह मेल उनके स्टाफ के एक आदमी ने भेजा है, लेकिन उनका इस से कोई लेना-देना नहीं है। दरअसल, बालियान की मेल आईडी के जरिए कुछ कंपनियों को एक मेल भेजा गया था, जिसमें मोनिका बालियान के ऐप के लिए पैसा जुटाने की बात थी।
इस मुद्दे पर बालियान से संसद में सफाई की मांग उठने लगी है। कांग्रेस नेता राज बब्बर ने भी यह मांग उठाई है। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।
बालियान ने कहा कि यह मेल उनके स्टाफ के एक आदमी ने भेजा है, लेकिन उनका इस से कोई लेना-देना नहीं है। दरअसल, बालियान की मेल आईडी के जरिए कुछ कंपनियों को एक मेल भेजा गया था, जिसमें मोनिका बालियान के ऐप के लिए पैसा जुटाने की बात थी।
इस मुद्दे पर बालियान से संसद में सफाई की मांग उठने लगी है। कांग्रेस नेता राज बब्बर ने भी यह मांग उठाई है। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं