नई दिल्ली:
वरिष्ठ नौकरशाह संजय मित्रा ने जी मोहन कुमार के स्थान पर रक्षा सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया. वर्ष 1982 बैच के आईएएस अधिकारी मित्रा इससे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव के पद पर काम कर चुके हैं.
रक्षा सचिव के रूप में उनका दो साल का निर्धारित कार्यकाल होगा. वह पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं. रक्षा सचिव के रूप में उनकी तत्कालिक प्राथमिकता सशस्त्र बलों से जुड़े विभिन्न अहम मुद्दों से निपटने के साथ-साथ महत्वाकांक्षी सामरिक भागीदारी (एसपी) मॉडल को अमल में लाना है.
मित्रा भौतिकी और अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर है. उन्होंने 1995-96 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय के जॉन एफ कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट की मेसन फैलोशिप भी हासिल की थी.
(इनपुट भाषा से)
रक्षा सचिव के रूप में उनका दो साल का निर्धारित कार्यकाल होगा. वह पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं. रक्षा सचिव के रूप में उनकी तत्कालिक प्राथमिकता सशस्त्र बलों से जुड़े विभिन्न अहम मुद्दों से निपटने के साथ-साथ महत्वाकांक्षी सामरिक भागीदारी (एसपी) मॉडल को अमल में लाना है.
मित्रा भौतिकी और अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर है. उन्होंने 1995-96 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय के जॉन एफ कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट की मेसन फैलोशिप भी हासिल की थी.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं