विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2016

संघ की बदली सोच? आरएसएस के दत्तात्रेय ने किया ट्वीट- 'होमोसेक्सुएलिटी अपराध नहीं है'

संघ की बदली सोच? आरएसएस के दत्तात्रेय ने किया ट्वीट- 'होमोसेक्सुएलिटी अपराध नहीं है'
दत्तात्रेय होसबले (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ऐसे समय में जब समलैंगिकता को लेकर पूरे देश में बहस चल रही है, तब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बड़ा बयान आया है। अपनी रूढ़ीवादी सोच को लेकर हमेशा निशाने पर रहनेवाली आरएसएस ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने की वकालत की है। Homosexuality is not a crime, but socially immoral act in our society. No need to punish, but to be treated as a psychological case.
आरएसएस का मानना है कि किसी का सेक्स चुनाव तब तक अपराध नहीं है, जब तक वो दूसरों की ज़िंदगी पर असर नहीं डालता। आरएसएस के दत्तात्रेय होसबले ने ट्वीट कर कहा है, 'होमोसेक्सुएलिटी अपराध नहीं है, बल्कि हमारे समाज में इसे गलत माना जाता है। इन्हें सजा देने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसे साइकोलॉजिकल केस की तरह लेना चाहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संघ, आरएसएस, दत्तात्रेय होसबले, होमोसेक्सुएलिटी, Union, Homosexuality, RSS, Dattatreya Hosabale
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com