विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2017

यूपी चुनाव 2017 : समाजवादी ने 77 और प्रत्याशियों की सूची जारी की

यूपी चुनाव 2017 :  समाजवादी ने 77 और प्रत्याशियों की सूची जारी की
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की औपचारिक घोषणा के बाद अपने 77 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल यह सूची जारी की. इसी लिस्ट के साथ ही अब सपा के घोषित प्रत्याशियों की संख्या 285 हो गई है.

सपा की इस तीसरी सूची में प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, रायबरेली, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सुलतानपुर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मउ, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर तथा सोनभद्र की कुल 77 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया.

पार्टी ने रायबरेली की सभी छह सीटें मांग रही कांग्रेस के लिए तीन सीटें ही छोड़ी हैं, जबकि उसने प्रतापगढ़ की कुंडा सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है. इस सीट पर सरकार के मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया चुनाव लड़ते आए हैं. कौमी एकता दल के मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी की जगह अल्ताफ अंसारी को टिकट दिया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Samajwadi Party, UP 2017 Assembly Elections, यूपी चुनाव 2017, समाजवादी पार्टी