विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2019

RSS के 'सैनिक स्कूल' खोलने पर सपा ने कसा तंज, कहा- सिखाएंगे मॉब लिंचिंग और सांप्रदायिकता

समाजवादी पार्टी ने यूपी के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 'आर्मी स्कूल' बनाए जाने को लेकर निशाना साधा है.

RSS के 'सैनिक स्कूल' खोलने पर सपा ने कसा तंज, कहा- सिखाएंगे मॉब लिंचिंग और सांप्रदायिकता
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश:

समाजवादी पार्टी ने यूपी के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 'आर्मी स्कूल' बनाए जाने को लेकर निशाना साधा है. सपा ने कहा, ''राज्य में आरएसएस द्वारा अलग से आर्मी स्कूल खोले जाने की क्या जरूरत हैं? यह संदेह पैदा करता है. अब वह राष्ट्रीय स्तर पर षड्यंत्र करना चाहते हैं, यह संविधान की अवहेलना है.'' समाजवादी पार्टी (सपा) ने कहा, ''आरएसएस विभाजन के विचारधारा का अनुसरण कर रही है. आजादी की लड़ाई के दौरान भी इनकी भूमिका नकारात्मक रही थी और आज भी वही है. इनका स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों से कोई लेना-देना नहीं है. आरएसएस अपने राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे संस्थान खोलेगा जहां मॉब लिंचिंग और सांप्रदायिकता सिखाई जाएगी.''

कांग्रेस व सहयोगी दलों ने लोकसभा में उठाया उन्नाव रेप पीड़िता की दुर्घटना का मामला, किया वॉकआउट

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एक सैनिक स्कूल बनाने जा रहा है. संघ का शिक्षा विभाग विद्या भारती इसे संचालित करेगा. उत्तरप्रदेश के बुलन्दशहर में इस स्कूल के निर्माण के लिए भूमि पूजन 24 अगस्त 2018 को हुआ था और साल भर में इसके भवन का स्ट्रक्चर तैयार हो चुका है. दिन रात मजदूर काम पर लगे हुए हैं. खेतों के बीच बन रही ये इमारत दूर से ही दिखने लगती है. अगले साल अप्रैल में इस स्कूल में बच्चों के पहले बैच का एडमिशन होगा. 

पाकिस्तान पीएम इमरान खान का गरीबों को तोहफा, नान और रोटी के दाम कम करने का दिया हुक्म

कहा जा रहा है कि ये देश का संघ द्वारा संचालित पहला स्कूल होगा, जहां शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को सेना में जाने योग्य बनाने के लिए तैयार किया जायेगा. ये एक आवासीय हॉस्टल जैसा होगा, जिसमें सीबीएससी का पाठ्यक्रम होगा. छठी से बाहरवीं तक शिक्षा होगी. माना जा रहा है कि इस स्कूल में अगले सत्र में पढ़ाई शुरु हो जायेगी. 16 बीघा जमीन पर इमारत बनाई जा रही है और 16 बीघा पर अलग से बाद में सैन्य प्रशिक्षण समेत तमाम तैयारियां छात्रों को कराई जायेगी.

Video: प्राइम टाइम: सेना के लिए छात्रों को तैयार करने की संघ को क्या जरूरत है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
RSS के 'सैनिक स्कूल' खोलने पर सपा ने कसा तंज, कहा- सिखाएंगे मॉब लिंचिंग और सांप्रदायिकता
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com