समाजवादी पार्टी के सांसद और पूर्व मंत्री आजम खां (Samajwadi Party leader Azam Khan) की हालत नाजुक है. वो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. सपा सांसद आजम खां को 9 मई को सीतापुर जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया था. कोरोना संक्रमित (coronavirus)होने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी. मेदांता अस्पताल लखनऊ ने शनिवार रात को ये जानकारी दी थी. आजम खां के पुत्र अबदुल्ला खां को भी इसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दोनों पिता-पुत्र को 30 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. लेकिन आजम की सेहत अचानक 9 मई को तेजी से बिगड़ने लगी. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिये लखनऊ लाया गया. आजम खां के खिलाफ 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. सीतापुर जेल में बंद रहे उनके पुत्र अब्दुल्ला पर भी फर्जी पासपोर्ट समेत कई मामले चल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं