UP सरकार के होर्डिंग्स के 'जवाब' में सपा ने लगाए सेंगर, चिन्मयानंद के पोस्टर, लिखा- ये हैं बेटियों के आरोपी, रहें इनसे सावधान

समाजवादी पार्टी के नेता ने लखनऊ में बीजेपी के पूर्व नेता कुलदीप सिंह सेंगर और रेप के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद की फोटो के साथ बैनर लगाए हैं.

UP सरकार के होर्डिंग्स के 'जवाब' में सपा  ने लगाए सेंगर, चिन्मयानंद के पोस्टर, लिखा- ये हैं बेटियों के आरोपी, रहें इनसे सावधान

समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने लखनऊ में लगाए कुलदीप सेंगर और चिन्मयानंद के पोस्टर

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के नेता ने लखनऊ में बीजेपी के पूर्व नेता कुलदीप सिंह सेंगर और रेप के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद की फोटो के साथ बैनर लगाए हैं. योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा के आरोपियों का नाम रखने वाले एक विवादित होर्डिंग के ठीक बगल में इस बैनर लगाया गया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने काले रंग के पोस्टर पर हिंदी में लिखा गया है. पोस्टर में लिखा है, ''ये हैं प्रदेश की बेटियों के आरोपी, इनसे रहें सावधान.''

बैनर पर कुलदीप सेंगर और चिन्मयानंद के फोटो के साथ उनके खिलाफ आरोप भी लिखे गए हैं. यह पोस्टर पूरी रात लगा रहा और अगले दिन सुबह इसे पुलिस द्वारा हटाया गया. आईपी सिंह ने ट्वीट में लिखा, ''जब प्रदर्शनकारियों की कोई निजता नहीं है और उच्चन्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी योगी सरकार होर्डिंग नहीं हटा रही है तो ये लीजिए फिर. लोहिया चौराहे पर मैंने भी कुछ कोर्ट द्वारा नामित अपराधियों का पोस्टर जनहित में जारी कर दिया है, इनसे बेटियां सावधान रहें.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर उन्नाव में युवती संग रेप के मामले में दोषी पाये जा चुके हैं. वहीं, पूर्व-भाजपा नेता चिन्मयानंद को भी पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार किया गया था, जब यूपी के शाहजहांपुर में उनके एक शैक्षणिक संस्थान में एक लॉ छात्र ने दाखिला लिया था, उन पर एक साल से अधिक यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके तुरंत बाद, 23 वर्षीय महिला को भी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद से पैसे निकालने की कोशिश करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया था.