विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2017

'.. तो सचिन तेंदुलकर और रेखा राज्यसभा से इस्तीफा क्यों नहीं दे देते?'

'.. तो सचिन तेंदुलकर और रेखा राज्यसभा से इस्तीफा क्यों नहीं दे देते?'
सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा राज्यसभा के मनोनीत सदस्य हैं और वो राज्यसभा में कई दिनों से नहीं आ रहे हैं. इस मामले में राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने सवाल उठाया है. नरेश अग्रवाल ने कहा है कि अगर सचिन और रेखा सदन में नहीं आ रहे हैं इसका मतलब है कि वो गंभीर नहीं हैं, उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.

सपा के नरेश अग्रवाल ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत राज्यसभा में 12 सदस्य मनोनीत किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि क्रिकेट और फिल्म सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को मनोनीत किया जाता है. लेकिन ऐसे कई सदस्य सदन में नहीं आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह हो सकता है कि उनकी रुचि इसमें नहीं है, और अगर उनकी रुचि नहीं है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. अग्रवाल ने व्यवस्था के प्रश्न के तहत यह मुद्दा उठाया. लेकिन उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि यह व्यवस्था का प्रश्न नहीं है और सदस्य उन लोगों को सदन में आने के लिए कह सकते हैं. इस पर अग्रवाल ने कहा कि अगर आसन का ऐसा सुझाव है तो वह सदस्यों को इस मुद्दे पर पत्र लिखेंगे.

(इनपुट भाषा से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
'.. तो सचिन तेंदुलकर और रेखा राज्यसभा से इस्तीफा क्यों नहीं दे देते?'
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com