विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2015

सलमान खान हिट एंड रन मामला : दो सरकारी गवाहों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सलमान खान हिट एंड रन मामला : दो सरकारी गवाहों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सलमान खान की फाइल फोटो
मुंबई:

सलमान हिट एंड रन मुकदमे में अंतिम जिरह कर रहे विशेष सरकारी वकील प्रदीप घरत ने बुधवार को दो सरकारी गवाहों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

जिन दो गवाहों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है उनके नाम हैं पुलिस कांस्टेबल शरद बोर्डे और आरटीओ अफसर आर केसरकर। सरकारी वकील के मुताबिक पुलिस कांस्टेबल शरद बोर्डे ने इसके पहले मजीस्ट्रेट कोर्ट में जो गवाही दी थी, यहां सत्र न्यायालय में उससे अलग गवाही दी। दूसरे गवाह केसरकर ने भी ठीक से बयान नहीं दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि हो सकता है कि दोनों ने केस को कमजोर करने के लिये जानबूझ कर गलत गवाही दी हो। सरकारी वकील अपनी जिरह गुरुवार को भी जारी रखेंगे। साल 2002 में हुई दुर्घटना में सलमान की कार बांद्रा में अमेरिकन बेकरी के सामने फूटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर चढ़ गई थी। जिनमें से एक की मौत हो गई थी और 4 जख्मी हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, हिट एंड रन मामला, बॉलीवुड अभिनेता, मुंबई पुलिस, Salman Khan, Hit-and-run Case, Official Witnesses, Mumbai Police