काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान दो दिन जेल में बिताने के बाद रिहा हो गए. सलमान जेल से सीधे एयरपोर्ट गए. वह करीब साढ़े 7 बजे रात में मुंबई पहुंच गए. मुंबई में उनके घर के बाहर काभी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सलमान खान को 50-50 हजार के दो मुचलकों की शर्त पर कोर्ट ने जमानत दी है.
काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को इन 3 दलीलों की वजह से मिली जमानत#SalmanKhan arrives in Mumbai. He was granted bail by Jodhpur Court in #BlackBuckPoachingCase pic.twitter.com/dn3hnhFGWr
— ANI (@ANI) April 7, 2018
जोधपुर कोर्ट ने इस मामले में अन्य सभी आरोपियों - सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को बरी कर दिया था. सलमान खान के खिलाफ जजमेंट 196 पेज का है. जोधपुर के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में सज़ा पर बहस के दौरान जहां सरकारी वकील ने अधिकतम सजा की मांग की थी, वहीं सलमान के वकील ने कम से कम सजा दिए जाने का अनुरोध किया था. जोधपुर जेल में सलमान खान कैदी नंबर-106 हैं और उन्हें बैरक नंबर 2 में रखा गया है.
काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान की जमानत पर कोर्ट में सुनवाई LIVE UPDATES:
-सलमान खान मुंबई पहुंच गए. मुंबई में उनके घर के बाहर काभी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
- एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए सलमान खान
-जमानत मिलने के बाद जोधपुर जेल से बाहर आए सलमान खान...आज ही मुंबई के लिए होंगे रवाना
- सलमान खान बिना कोर्ट के मंजूरी के देश छोड़कर नहीं जा सकते.
- अदालत ने कहा है कि सात मई को होने वाली सुनवाई के दौरान सलमान खान को कोर्ट के सामने पेश होना है.
- जानकारों का कहना है कि एक बार अदालत से जमानत मिलने के बाद जेल प्रशासन उन्हें रिहा करने से रोक नहीं सकता है.
- अदालत इस मामले की अगली सुनवाई सात मई को करेगी.
- सलमान खान शाम 6.30 से 7.30 बजे तक जेल से रिहा हो जाएंगे.
- बताया जा रहा है कि 5.30 तक सलमान खान कोर्ट के रिहाई के आदेश जारी हो जाएंगे और जेल को भेज दिए जाएंगे.
- सलमान खान को जमानत तो मिल गई है पर अब सवाल उठ रहा है कि क्या वो आज से जेल से बाहर आएंगे कि नहीं.
- जेल में दो दिन रहने के बाद सलमान खान आएंगे बाहर
- 50-50 हजार रुपये के दो निजी मुचलके पर मिली जमानत
- सलमान खान को दो जमानती मुचलके पर मिली जमानत
- जेल प्रशासन ने कहा कि जेल के अंदर कोई सेल्फी और मोबाइल फोन की इजाजत नहीं है. जेल के अंदर कहीं से खाना नहीं आता है और जेल प्रशासन ही सलमान खान को खाना देता है.
सलमान खान ने बदला इस एक्टर का लक, इंस्टाग्राम पर इमोशनल होकर लिखा, ‘आई लव यू मामू’No mobile phones or selfies are allowed, no outside food is coming inside, jail authorities are serving him food: Jodhpur Jail official on #SalmanKhan #BlackBuckPaochingCase pic.twitter.com/rzHF89mfDa
— ANI (@ANI) April 7, 2018
Verdict will be pronounced post lunch, we have concluded our arguments: Hastimal Saraswat, #SalmanKhan's lawyer #BlackBuckPaochingCase pic.twitter.com/l6wJrGPf4f
— ANI (@ANI) April 7, 2018
सलमान खान के साथ किसी पुलिसवाले ने नहीं ली सेल्फी, जेल अधिकारी ने बताई ये 8 बातेंVIDEO: जेल में बंद सलमान से मिलने पहुंचीं प्रीति जिंटा#Rajasthan: District & sessions court judge Ravindra Kumar Joshi arrives at Jodhpur Court, he will be hearing #SalmanKhan's bail plea. Khan was awarded a 5-year jail term in #BlackBuckPaochingCase. pic.twitter.com/9GsbkO6uTn
— ANI (@ANI) April 7, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं