देश में यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 14.16 प्रतिशत बढ़कर 2,15,916 इकाई रही. पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 1,89,129 वाहन था. घरेलू वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ने शुक्रवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किए. आंकड़ों के मुताबिक समीक्षावधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 15,59,665 वाहन रही. पिछले साल अगस्त में यह 15,14,196 वाहन थी. इसमें मोटरसाइकिल की बिक्री 10.13 प्रतिशत बढ़कर 10,32,476 इकाई और स्कूटर की बिक्री 12.3 प्रतिशत घटकर 4,56,848 रही. पिछले साल यह आंकड़ा क्रमश: 9,37,486 और 5,20,898 इकाई था.
गौरतलब है कि कोरोना संकट से पहले ही वाहन उद्योग मंदी झेल रहा था. कई जगहों से खबरें आई थीं कि इस उद्योग से जुड़ी कंपनियां अपनी यूनिट बंद कर रही हैं. हरियाणा के मानेसर से भी ऐसी खबरें आ रही थीं. इसके बाद अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन से लगा है. बीती तिमाही में आए जीडीपी की आंकड़े चौंकाने वाले हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं